
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, थाना प्रभारी को हटाने की मांग
वाराणसी (चितईपुर)। सोमवार को महामना पूरी कॉलोनी में हुई चेन लूट की घटना के विरोध में मंगलवार को करौंदी वार्ड के पार्षद श्याम भूषण शर्मा अपने समर्थकों के साथ चितईपुर थाने पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव किया। घटना में पार्षद की 70 वर्षीय चाची बृजबाला देवी के गले से बदमाशों ने चेन लूट ली थी।
थाने पर प्रदर्शन के दौरान भाजपा पार्षदों ने थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की। पार्षदों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बावजूद पुलिस की सक्रियता नहीं दिख रही है। उन्होंने महामना पूरी कॉलोनी, नासीरपुर और करौंदी में पार्कों के पास पुलिस बल की तैनाती की मांग की।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी और एडीसीपी टी. सरवणन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पार्षदों का कहना था कि थाना प्रभारी व्हाट्सएप और कॉल पर भी प्रतिक्रिया नहीं देते, जिससे लोगों में आक्रोश है।
इस बीच मेयर अशोक तिवारी ने पार्षदों से फोन पर बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिनदहाड़े महामना पूरी कॉलोनी में 70 वर्षीय महिला से बदमाशों ने चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।