
एडीसीपी ममता रानी चौधरी की प्रभावी पैरवी ला रही रंग
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस की महिला एवं अपराध शाखा की एडीसीपी ममता रानी चौधरी के नेतृत्व में महिला अपराध के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। सख्त पैरवी और न्यायालय में मजबूत प्रस्तुतिकरण के चलते वर्ष 2025 में अब तक 36 मामलों में फैसला सुनाया जा चुका है, जिनमें से 25 मामलों में दोषियों को सजा दिलाई गई है।
महिला अपराध मामलों में तत्परता दिखाते हुए एडीसीपी ममता रानी चौधरी ने स्पष्ट किया कि पीड़िताओं को न्याय दिलाना और महिलाओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त सजा दिलाकर समाज में सशक्त संदेश देना आवश्यक है।
गौरतलब है कि ममता रानी चौधरी को ‘लेडी सिंघम’ के नाम से भी जाना जाता है और उनके कार्यकाल में महिला अपराध के मामलों में सुधार और निष्पक्ष न्याय दिलाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।